Farmers from Punjab and Haryana have gathered on the borders of the capital under the Delhi Chalo Abhiyan against the new agricultural laws brought by the central government. Farmers spent the whole night of winter on the streets. To avoid the cold, the heating farmers are camping in Delhi to communicate to the central government.
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा से आए किसान दिल्ली चलो अभियान के तहत राजधानी के बॉर्डरों पर जमे हैं. किसानों ने सर्दी की पूरी रात सड़कों पर ही बिताई. ठंड से बचने के लिए अलाव तापते किसान केंद्र सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.
#FarmerProtest #Cold #Ghazipur